
नई दिल्ली : सरकारी नौकरी (Government Job) की इच्छा लगभग हर कोई रखता हैं। अगर आप भी किसी अच्छी जॉब की तलाश में है या फिर कोई सरकारी जॉब करना चाहते हैं। तो आपके लिए एक बड़ी खुसखबरी है। जी हां, अब आपका इंतजार खत्म हुआ। UPSC यानी संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है।
ऑनलाइन आवेदन
आपको बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग ने 26 नवंबर के रोजगार समाचार पत्र में एक नोटिस (Notice) जारी किया था। जिसके मुताबिक भर्ती की प्रक्रिया 15 दिसंबर तक जारी रहेगी। तो अगर आप भी अगर संघ लोक सेवा आयोग द्वारा निकाले गए वैकेंसी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप 15 दिसंबर 2022 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑफिसियल वेबसाइट से करें अप्लाई
जो भी इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो ऑफिसियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर 15 दिसंबर 2022 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि आवेदन के लिए आपको 25 रुपये का शुल्क भी देना होगा।
इन पदों पर होगी भर्ती
गौरतलब है कि UPSC द्वारा निकाली गई भर्ती में जूनियर माइनिंग जियोलॉजिस्ट के लिए 7 पद, सहायक कृषि मार्केटिंग सलाहकार (समूह – I) के लिए 5 पद, सीनियर वैज्ञानिक सहायक (वैमानिकी)के लिए2 पद, सहायक खनन भूविज्ञानी के लिए 6 पद और विशेषज्ञ ग्रेड III से राइनो-लैरींगोलॉजी 4 पद समेत कई अन्य पदों पर भर्ती निकाली गई है।