File Pic
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली : स्टाफ नर्स (Staff Nurse) के पदों पर भर्ती के लिए आंध्र प्रदेश (एपी) ने एक नोटिफिकेशन (Notification) जारी किया है। इन पदों पर भर्ती के लिए कुल 461 वैकेंसी उपलब्ध हैं। जो भी कैंडिडेट्स (Candidates) आवेदन करना चाहते हैं। उन सभी कैंडिडेट्स को 05 दिसंबर 2022 को या उससे पहले ऑफलाइन मोड के माध्यम से आवेदन (Apply) जमा करना जरूरी है। साथ ही इसके लिए उम्मीदवारों के पास बताई गई आवश्यक योग्यता भी होनी चाहिए।

    आवेदन 

    जो भी कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वो सभी उम्मीदवार  आधिकारिक वेबसाइट http://cfw.ap.nic.in पर जाकर 05 दिसंबर 2022 को शाम 05:00 बजे तक आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं। गौरतलब है कि आपको आवेदन फॉर्म को भरने के बाद आवेदन संबंधित क्षेत्र के रीजनल डायरेक्टर ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ सर्विस के ऑफिस में 06/12/2022 को या उससे पहले 05.00 बजे तक जमा करना होगा। 

    एजुकेशन क्वॉलिफिकेशन 

    आपको बता दें कि इन पदों पर 42 साल तक के कैंडिडेट्स ही आवेदन कर सकते हैं। साथ ही आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी/बीएससी (नर्सिंग) होना चाहिए। तो वहीं अगर हम आवेदन फीस की बात करें तो जहां जनरल कैटेगरी के लिए 500 रुपये फीस है तो वहीं SC/ ST/ BC और दिव्यांग कैंडिडेट्स के लिए 300 रुपये है। 

    ऐसे होगा सिलेक्शन 

    • योग्यता परीक्षा या किसी अन्य समक्ष योग्यता में सभी साल में प्राप्त नंबर – 75 फीसदी
    • पास प्रमाण पत्र में उल्लिखित अपेक्षित योग्यता प्राप्त करने के बाद सालाना एक नंबर – कुल 10 नंबर तक
    • COVID-19 सेवा सहित अनुबंध/ आउटसोर्सिंग/ मानदेय आधार पर काम करने वाले उम्मीदवारों को 15 फीसदी तक वेटेज दिया जाएगा।