Teacher
प्रतीकात्मक तस्वीर

Loading

नई दिल्ली : अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और टीचर बनना चाहते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। जी हां, क्योंकि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 3120 PGT/ TGT पदों की भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है।

इस तारीख से शुरू होगा आवेदन

जो भी कैंडिडेट्स इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं उनकी आयु कम से कम 21 साल होनी चाहिए और अधिकतम आयु सीमा 40 साल है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 5 अप्रैल 2023 से शुरू होगी और आवेदन की आखिरी तारीख 04 मई 2023 है।  

इतने पदों पर होगी भर्ती

आवेदन की आखिरी तारीख से पहले इच्छुक कैंडिडेट्स  https://jssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि कुल 3120 पीजीटी/ टीजीटी वैकेंसी में से 2855 पद रेगुलर वैकेंसी के तहत हैं जबकि 265 पद बैकलॉग के लिए हैं। कैंडिडेट्स के पास नोटिफिकेशन में दी गई न्यूनतम शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.jssc.nic.in/ पर जाएं।
  • अब यहां आपको PGTTCE-2023 के एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको मांगी गईं जरूरी जानकारी भरनी होंगी और रजिस्ट्रेशन के लिए आगे बढ़ना होगा।
  • अब आपको अपना एप्लिकेशन फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट करने के बाद आपको अपने फोन/ ईमेल पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • अब आप दिए गए क्रेडेंशियल्स के साथ फिर से लॉगिन करें और आधिकारिक वेबसाइट पर दिए दिशानिर्देशों के आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें।