File Photo
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: 10वीं पास स्टूडेंट्स के लिए करियर बनाने के लिए एक सुनहरा अवसर है। जी हां अगर आप 10वीं पास है और पुलिस बनने की चाह रखते है, तो आपकी ये ख्वाहिश जल्द ही पूरी होने वाली है। जी हां आपको बता दें कि पुलिस विभाग (Police Department) ने 10वीं पास स्टूडेंट्स के लिए नौकरी  (Sarkari Naukri) की बंपर भर्ती निकली है, दरअसल इसके  (TNUSRB Constable Recruitment 2022) लिए तमिलनाडु यूनिफॉर्म्ड सेवा भर्ती बोर्ड (TNUSRB) ने Gr.II पुलिस कांस्टेबल, Gr.II जेल वार्डर और फायरमैन के पदों (TNUSRB Constable Recruitment 2022) भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। 

    जो भी युवा इस नौकरी के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार है जो इन पदों (TNUSRB Constable Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे TNUSRB की आधिकारिक वेबसाइट tnusrb.tn.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों (TNUSRB Constable Recruitment 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जुलाई से शुरू हो गई है। 

    इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://tnusrb.tn.gov.in/ पर क्लिक करके भी इन पदों (TNUSRB Constable Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक https://tnusrb.tn.gov.in/pdfs/notification.pdf के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन (TNUSRB Constable Recruitment 2022) देख सकते हैं। आपको बता दें कि इस भर्ती (TNUSRB Constable Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 3552 पदों को भरा जाएगा। 

    TNUSRB Constable Recruitment 2022 की महत्वपूर्ण तारीख 

    आपको बता दें कि ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 7 जुलाई है। 

    वही ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख – 15 अगस्त है। 

    TNUSRB Constable Recruitment 2022 

    इस नौकरी की कुल पदों की संख्या- 3552 है। 

    1 . ग्रेड II पुलिस कांस्टेबल

    2. ग्रेड II जेल वार्डर

    3. फायरमैन

    जानें क्या होनी चाहिए योग्यता 

    इस नौकरी को पाने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं/SSLC पास होना चाहिए। इसके साथ ही तमिल भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए। 

    ये है आयु सीमा

    आपको बता दें कि इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए, इतने वर्ष के भीतर रहे छात्र ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। 

    आवेदन शुल्क

    दरअसल उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 130 रुपये का भुगतान करना होगा। 

    वेतन

    यह नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर 18,200 – 52,900/- रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा, आपको बता दें कि पदों के हिसाब से सैलरी दी जाएगी।