इस राज्य में निकली जूनियर इंजीनियर की बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

    Loading

    नई दिल्ली: इंजीनियरिंग क्षेत्र में काम करने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (Uttar Pradesh Power Corporation Limited), यूपीपीसीएल ने जूनियर इंजीनियर पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। आप भी देरी न करे इस नौकरी के लिए आप भी इच्छुक है तो जल्द अप्लाई करें क्योंकि इसकी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आइए जानते है इसकी पूरी जानकारी….. 

    आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड, यूपीपीसीएल में कुल 173 खाली पदों की घोषणा की गई है। इस नौकरी के लिए जो भी उम्मीदवार योग्य और इच्छुक है वे आखिरी तारीख के पहले आवेदन कर सकते है। बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 12 नवंबर से शुरू हो चुकी है और इसकी आखिरी तारीख 2 दिसंबर तय की है। 

    सभी पात्र और इच्छुक उम्मीदवार यूपीपीसीएल की आधिकारिक साइट upenergy.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से, यूपीपीसीएल यूपीपीसीएल और इसके डिस्कॉम, ट्रांसको के तहत इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल (ईएंडएम) कैडर के तहत 173 जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) इलेक्ट्रिकल पदों को भरा जाएगा। 

    ये है शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications)

    आवेदकों को इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा धारक होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन देखें। वहीं आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की आयु 18-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

    अप्लाई करने की प्रक्रिया

    यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर लॉग ऑन करें। 

    होमपेज पर, “रिक्ति / परिणाम” लिंक पर क्लिक करें। 

    स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा APPLY ONLINE FOR THE POST OF ” JUNIOR ENGINEER (TRAINEE) ELECTRICAL” AGAINST ADVT. NO. 07/VSA/2021/JE/ELECTRICAL लिंक पर क्लिक करें। 

    अगले पृष्ठ पर, निर्देशों को पढ़ें और अपना रजिस्ट्रेशन करें। 

    लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनाएं.आवेदन पत्र में आवश्यक विवरण भरें और दस्तावेज अपलोड करें। 

    ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें। 

    आप पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड कर सकते हैं । 

    भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र की एक हार्ड कॉपी रखने के लिए एक प्रिंट आउट लें। 

    ये है आवेदन फीस

    बता दें कि अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1180 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वही एससी/एसटी वर्ग के आवेदकों को 826 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन पत्र के रूप में 12 रुपये का भुगतान करना होगा। यूपीपीसीएल के अनुसार, परीक्षा की संभावित तिथि जनवरी 2022 का दूसरा सप्ताह है। आपको बता दें कि कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) परीक्षा वाराणसी, कानपुर, बरेली, लखनऊ, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और मेरठ शहरों में आयोजित की जाएगी।  परीक्षा जनवरी के दूसरे सप्ताह तक आयोजित की जा सकती है। 

    जानें सैलरी

    आवेदन प्रक्रिया के बाद चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग (पे मैट्रिक्स लेवल -7; 44,900 रुपये) के अनुसार भुगतान किया जाएगा। यूपीपीसीएल ने कहा है कि महंगाई और अन्य भत्ते नियमानुसार स्वीकार्य होंगे।