
नई दिल्ली/ बिहार: पुलिस विभाग में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए आज हम एक अच्छी खबर लेकर आए है। बता दें कि सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्सटेबल्स, बिहार ने कुछ समय पहले कॉन्सटेबल के बंपर पद पर भर्ती निकाली थी। इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 जून से चल रही है और आज यानी 20 जुलाई 2023 दिन गुरुवार इन पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख है। इसलिए वे कैंडिडेट्स जो किसी भी कारण से अब तक इन भर्तियों के लिए अप्लाई न कर पाए हों, वे अब आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे में आज आखिरी दिन पर इस वैकेंसी के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। ऐसा करने के लिए उम्मीदवारों को सीएसबीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, इस csbc.bih.nic.in. आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप आज आवेदन कर सकते है।
कुल पद, ऐसा सिलेक्शन होगा
जानकारी के लिए आपको बता दें कि सीएसबीसी कॉन्स्टेबल पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा। जी हां पहले लिखित परीक्षा होगी फिर फिजिकल टेस्ट होगा इसके बाद मेडिकल एग्जामिनेशन लिया जाएगा। सभी चरण पार करने वाले कैंडिडेट का सिलेक्शन ही अंतिम माना जाएगा। इस भर्ती के माध्यम से कुल 21391 पद पर भर्ती होगी। बता दें कि लिखित परीक्षा की तारीख अभी जारी नहीं हुई है।
12वीं पास करें अप्लाई
अब हम आपको बता दें कि इन वैकेंसी के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि उनकी उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। इसमें आरक्षित श्रेणी को छूट मिलेगी। बता दें कि सेलेक्ट होने पर सैलरी महीने के 32,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक है। ऐसे में इच्छुक युवा आज आवेदन कर सकते है।
ऐसा होगा परीक्षा पैटर्न
इस परीक्षा के नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक, परीक्षा में क्लास दसवीं के लेवल के सवाल पूछे जाएंगे। जी हां आपको बता दें कि ये सवाल हिंदी, इंग्लिश, मैथ्स, सोशल साइंस, जनरल नॉलेज, करेंट अफेयर्स से सवाल आएंगे। इस परीक्षा में कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे जिनके मार्क्स 100 नंबर रहेंगे यानी प्रति प्रश्न 1 मार्क्स का रहेगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि एग्जाम पास करने के लिए कम से कम 30 सवालों के जवाब सही होने चाहिए। अन्य कोई भी डिटेल देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। ऐसे में जो भी युवा इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास सिर्फ आवेदन के लिए आज का ही दिन बचा हुआ है।