UPSC में कई पदों पर निकली वैकेंसी, जानें डिटेल

Loading

नई दिल्ली. संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) (UPSC) (यूपीएससी) ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। पदों की कुल संख्या 36 है। प्लानिंग डिपार्टमेंट में स्टैटिस्टिकल ऑफिसर, लेजिस्लेटिव डिपार्टमेंट में सुपरिन्टेन्डेन्ट के पदों पर ये भर्तियां ली जाएंगी। इच्छुक कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख  17 दिसंबर 2020 निर्धारित की गई है।

  

इन पदों पर होगी भर्तियां

यूपीएससी के तहत स्टैटिस्टिकल ऑफिसर के 35 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर अप्लाई करने वाला अभ्यर्थी Statistics / Operational Research / Mathematical Statistics / Applied Statistics में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त किया हो। साथ ही उसे एक साल का अनुभव होना अनिवार्य है।  कैंडिडेट की अधितक आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।  

सुपरिन्टेन्डेन्ट (प्रिंटिंग) के लिए एक वैकेंसी निकली है। इसके लिए कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री और संबंधित क्षेत्र में 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। इसके लिए भी उम्र सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई  है।