Yogi Adityanath
File Pic

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने निर्देश दिया है कि युवाओं को रोजगार (Jobs) उपलब्ध कराने के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय को केन्द्र बनाकर कार्यवाही संचालित की जाए। रविवार को जारी सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा है कि जिला सेवायोजन अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित कर ज़िलों में रोजगार उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक ज़िले में रोजगार की उपलब्धता के सम्बन्ध में डाटाबेस तैयार किया जाए। सभी ज़िलों का रोजगार प्लान बनाया जाए। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में एक वेबसाइट भी विकसित की जाए। उन्होंने कहा कि इस वेबसाइट पर रोजगार के अवसरों की उपलब्धता की जानकारी के साथ-साथ आवेदन का विकल्प भी होना चाहिए।(एजेंसी)