महाराष्ट्र: जालना में कोविड पाबंदियों का उल्लंघन करने पर डीमार्ट स्टोर सील

    Loading

    जालना: महाराष्ट्र में कोविड-19 महामारी को लेकर लागू पाबंदियों के बावजूद यहां मांथा रोड पर रविवार को लोगों के लिए ‘डीमार्ट’ का एक स्टोर खुला रखे जाने को लेकर उसे जालना नगर परिषद ने सील कर दिया।

    जिला प्रशासन ने पूर्व में जारी दिशा-निर्देश में कहा था कि सभी दुकानें और शॉपिंग मॉल सप्ताह के दिनों में रात आठ बजे तक खोले जा सकते हैं। शनिवार को वे अपराह्न तीन बजे तक इन्हें खुला रख सकते हैं, जबकि रविवार को गैर-जरूरी सामान की सभी दुकानें और मॉल बंद रखने का निर्देश दिया गया था। डीमार्ट एक प्रमुख सुपर मार्केट श्रृंखला है। 

    जालना नगर परिषद के मुख्य अधिकारी नितिन नार्वेकर ने कहा, ” नगर निकाय के अधिकारियों ने डीमार्ट स्टोर का औचक निरीक्षण किया और इस दौरान स्टोर को लोगों के लिए खुला रखा पाया गया। वहां कई लोग कोविड से जुड़े नियमों का उल्लंघन करते भी पाए गए।” (एजेंसी)