ndtv
Pic: Social Media

    Loading

    नयी दिल्ली. NDTV के शेयर में बुधवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी रही और यह पांच प्रतिशत चढ़कर अपने ऊपरी सर्किट को छू गया। नयी दिल्ली टेलीविजन लि. (एनडीटीवी) के संस्थापक प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय ने प्रवर्तक समूह की कंपनी आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लि. के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है।

    NDTV के संस्थापक प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने RRPR होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड से इस्तीफा दे दिया है। वहीं अब संजय पुगलिया, सुदीप्ता भट्टाचार्य, सेंथिल सिनेया चेंगलवार्यन को तत्काल प्रभाव से आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड में डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।

    उन्होंने यह कदम अडाणी समूह के टीवी चैनल के अधिग्रहण के करीब पहुंचने के मद्देनजर उठाया है। बीएसई पर कंपनी का शेयर पांच प्रतिशत चढ़कर 447.70 रुपये की अपनी ऊपरी सर्किट सीमा को छू गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी एनडीटीवी का शेयर पांच प्रतिशत के उछाल के साथ 446.30 रुपये पर पहुंच गया। पांच कारोबारी सत्रों में एनडीटीवी का शेयर 24.74 प्रतिशत चढ़ा है।