share market
शेयर बाजार ने पकड़ी तेजी, (Representative Pic)

    Loading

    नई दिल्ली. आज यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) ने फिर एक और नया रिकॉर्ड बनाया है।  दरअसल शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 483 अंकों की तेजी के साथ 63,500 के पार पहुंच चूका है। वहीं निफ्टी (NIFTY) भी 129 अंक चढ़कर 18,800 के पार पहुंच गया है। 

    जी हां, आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 483.42 अंक के उछाल के साथ 63,583.07 अंक पर आया; निफ्टी 129.25 अंक की बढ़त के साथ 18,887.60 अंक पर कारोबार कर रहा था। 

    इसी के साथ आज अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के बीच इसके मुकाबले रुपया 32 पैसे बढ़कर 80.98 रुपये पर पहुंच गया है। मामले पर अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने कहा कि ब्याज दरों में वृद्धि की रफ्तार कुछ कम हो सकती है, इससे रुपये को बल मिला।

    इसके साथ ही आज शुरू हुए कारोबार के साथ अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81.08 पर खुला और फिर पिछले बंद भाव से 32 पैसे की वृद्धि दर्ज करते हुए 80.98 पर आ गया। बता दें कि अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया बुधवार को 42 पैसे की मजबूती के साथ दो सप्ताह के उच्च स्तर 81.30 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।