IPO

    Loading

    नयी दिल्ली. शेयर बाजारों (Share Market) में सकारात्मक धारणा के बीच इस सप्ताह पांच कंपनियां आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी कर रही हैं। इन आईपीओ से कुल मिलाकर 3,764 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि शेयर बाजारों में अत्यधिक तरलता तथा नए खुदरा निवेशकों की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी से इन कंपनियों को फायदा होगा। क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन और लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स इंडस्ट्रीज का आईपीओ सोमवार को खुलेगा। कल्याण ज्वेलर्स का आईपीओ मंगलवार को आएगा। इसके अलावा सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक और नजारा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ बुधवार को खुलेगा।

    इन कंपनियों के शेयरों को बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध किया जाएगा। अभी अनुपम रसायन का आईपीओ चल रहा है। इनके अलावा नौ कंपनियों के आईपीओ अभी तक आ चुके हैं। ऑटोमेशन क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन के 824 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 150 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे तथा 45,21,450 शेयरों की बिक्री पेशकश प्रवर्तकों तथा मौजूदा शेयरधारकों द्वारा की जाएगी। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 1,488-1,490 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। आईपीओ 15 मार्च को खुलकर 17 मार्च को बंद होगा। लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स के आईपीओ के तहत 300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और प्रवर्तक येलो स्टोन ट्रस्ट द्वारा 300 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की जाएगी। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 129-130 रुपये प्रति शेयर है।

    आईपीओ 15 मार्च को खुलकर 17 मार्च को बंद होगा। कल्याण ज्वेलर्स के 1,175 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 800 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और 375 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश की जाएगी। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 86-87 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। आईपीओ 18 मार्च को बंद होगा। सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ के तहत 81,50,000 नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। मौजूदा शेयरधारक 1,09,43,070 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश लाएंगे।

    आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 303-305 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ 17 मार्च को खुलकर 19 मार्च को बंद होगा। मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 582 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है। गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज के 583 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत प्रवर्तकों तथा मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 52,94,392 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश की जाएगी। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 1,100-1,101 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। आईपीओ 17 मार्च को खुलकर 19 मार्च को बंद होगा।