Gold futures rise on spot demand
file

इसमें 8,766 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

    Loading

    नयी दिल्ली, मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने (Gold) का भाव 73 रुपये की तेजी के साथ 48,225 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

    मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी 2022 महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 73 रुपये यानी 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,225 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।

    इसमें 8,766 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,811.70 डॉलर प्रति औंस हो गई।(एजेंसी)