SBI म्युचुअल फंड के निवेशक मालामाल, 24% से लेकर 80% तक का बढ़िया रिटर्न

    Loading

    मुंबई:  पंरपरागत निवेश माध्यमों की तुलना में काफी अच्छा रिटर्न (Return) मिलने के कारण भारतीय निवेशकों (Investors) में म्युचुअल फंड (Mutual Funds) तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। यही वजह है कि भारतीय म्युचुअल फंडों का कुल प्रबंधन कोष (AUM) हर माह बढ़ता जा रहा है और अब यह 38 लाख करोड़ रुपए की नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। देश में कुल 45 म्युचुअल फंड हाउस कार्यरत हैं, जिनमें एसबीआई म्युचुअल फंड (SBI Mutual Fund) 6.27 लाख करोड़ रुपए के प्रबंधन कोष के साथ सबसे बड़ा फंड हाउस है। एसबीआई म्युचुअल से देश में सबसे अधिक 1.40 करोड़ से अधिक निवेशक जुड़े हुए हैं। इतने सारे निवेशकों का विश्वास यूं ही नहीं है। इसका सबसे बड़ा कारण है एसबीआई की स्कीमों में निवेशकों को उनकी बचत पर लगातार बेहतरीन रिटर्न प्राप्त होना और वेल्थ क्रिएशन होना है। 

    साथ ही इसके प्रमोटर भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India) का भरोसा भी निवेशकों का विश्वास बढ़ाता है। इसी कारण अगस्त 2021 में‍ आए इसकी नई स्कीम ‘एसबीआई बैलेंस्ड एडवांटेज फंड’ (SBI Balanced Advantage Fund) में देश भर से 14,600 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड निवेश आया और 4 माह में ही इसका एयूएम बढ़कर 23,000 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।

    दोगुना हुआ मार्केट शेयर

    विगत 5-6 वर्षों में एसबीआई म्युचुअल फंड ने तेज प्रगति की है, पहले यह म्युचुअल फंड इंडस्ट्री में छठे स्थान पर था, लेकिन सबको पछाड़ते हुए अब नंबर वन हो गया है। इस दौरान इसका मार्केट शेयर दोगुना होकर सबसे अधिक यानी 16.4% तक पहुंच गया है। एसबीआई म्युचुअल के पास अनुभवी फंड मैनेजरों की कुशल टीम है, जो अपनी सफल रणनीति के जरिए बाजार में निवेश अवसरों का लाभ उठाते हुए अपने निवेशकों को शानदार प्रतिफल प्रदान कर रहे हैं। 

    5 वर्षों में 15 से 26% तक कमाई

    एसबीआई म्युचुअल फंड की सबसे ज्यादा फायदा देने वाली 10 इक्विटी स्कीमों की बात करें तो इनमें निवेशकों को पिछले एक साल में 24% से लेकर 80% तक का बढ़िया रिटर्न प्राप्त हुआ है। सबसे अधिक 80% का रिटर्न इसकी नई स्कीम एसबीआई मैग्नम चिल्ड्रन्स बेनिफिट फंड (SBI Magnum Children’s Benefit Fund) ने दिया है। 31 दिसंबर 2021 तक के आंकड़ों के मुताबिक, विगत दो वर्षों में एसबीआई की टॉप 10 स्कीमों ने 19% से लेकर 42% तक का प्रतिफल दिया है। लॉन्ग टर्म (Long Term) में भी अच्छा रिटर्न मिल रहा है। विगत 5 वर्षों में इन 10 स्कीमों में निवेशकों को 15% से लेकर 26% तक की कमाई हुई है। यानी निवेशक मालामाल हो रहे हैं।