Good news Gold and silver prices fall, know the price of 10 grams of gold
File Photo

    Loading

    नयी दिल्ली/मुंबई. जहाँ एक तरफ आम जनता दिवाली से पहले पेट्रोल-डीजल और LPG की मंहगाई को लेकर रो रहा है। वहीं दूसरी तरफ आगामी 2 नवंबर 2021 को धनतेरस (Dhanteras Date 2021) का त्योहार मनाया जाना है। वैसे भी धनतेरस के दिन सोना-चांदी (Gold Silver) खरीदने का पुराना रिवाज है। ऐसे में आज धनतेरस से एक दिन पहले सोने चांदी के प्राइस में अब हल्का बदलाव देखने को मिला है। 

    इसी क्रम में आज यानी 1 नवंबर 2021 (Gold Price on 1 November 2021) को गोल्ड के MCX के प्राइस में 0.07% या 35 रुपये की थोड़ी तेजी देखी गई है। वहीं अंतर्राराष्ट्रीय बाजार में MCX पर गोल्ड में 0.04 प्रतिशत की तेजी दर्ज हुई है। फिलहाल यह 784।13 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है। वहीं अगर चांदी की बात करें तो यह 0.33% की गिरावट के साथ 23.82 डॉलर प्रति औंस पर ये ट्रेंड कर रहा है। 

    इसी तरह 24 कैरेट सोना 47,975 रुपये/10 ग्राम पर बिक रहा है। वहीं 22 कैरेट गोल्ड प्रति 10 ग्राम का दाम 47,783 है। इसी प्रकार अगर चांदी के दाम देखें तो यह 64,508 प्रति किलो (Silver Price on 1 November 2021) बिक रहा है। गौरतलब है कि गोल्ड ज्वैलरी के प्राइस में देश भर में अलग-अलग होते है। हर राज्य अपने हिसाब से इस धातु पर एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty), स्टेट टैक्स (State Tax) और मेकिंग चार्जेज (Making Charges) लगाता है। 

    ऐसे पता करें अपने शहर के सोने-चांदी के दाम

    अब आप भी अपने घर बैठे बड़े आराम से सोने-चांदी की कीमत चेक कर सकते हैं। जी हाँ इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की मानें तो आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर एक मिस्ड कॉल देकर ये प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके पास दामों की जानकारी वाला मैसेज आ जाएगा। इस तरह आप घर बैठे सोने-चांदी के दाम जान लेंगे।