File Photo
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने मजबूत बिक्री के दम पर 30 सितंबर, 2021 को समाप्त दूसरी तिमाही में अपने कर पश्चात एकल लाभ (पीएटी) में आठ गुना से अधिक की वृद्धि दर्ज की, जो बढ़कर 1,432 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मुंबई स्थित कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर अवधि में 162 करोड़ रुपये का एकल लाभ दर्ज किया था।    

    एमएंडएम ने शेयर बाजार को दी नियामकीय सूचना में कहा कि दूसरी तिमाही में कंपनी का राजस्व 15 प्रतिशत बढ़कर 13,305 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में 11,590 करोड़ रुपये था। कंपनी ने कहा कि उसने समीक्षाधीन अवधि के दौरान 99,334 वाहन बेचे, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बेचे गए 91,536 वाहनों से नौ प्रतिशत अधिक है। 

    एमएंडएम ट्रैक्टर की बिक्री हालांकि दूसरी तिमाही में पांच प्रतिशत घटकर 88,920 इकाई रह गई, जो एक साल पहले की अवधि में 93,246 इकाई थी। समेकित आधार पर, महिंद्रा समूह ने इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1,929 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया, जो 2020-21 की दूसरी तिमाही में 615 करोड़ रुपये थी। दूसरी तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व बढ़कर 21,470 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 19,227 करोड़ रुपये था। (एजेंसी)