Crude oil
File Photo

    Loading

    नयी दिल्ली. वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के चलते सरकार ने डीजल (Diesel) के निर्यात पर अप्रत्याशित लाभ कर को बढ़ाकर 13.5 रुपये प्रति लीटर कर दिया है, जबकि विमान ईंधन के निर्यात पर इसे बढ़ाकर नौ रुपये प्रति लीटर किया गया है।

    वित्त मंत्रालय ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर यह जानकारी दी। घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर भी शुल्क प्रति टन 300 रुपये बढ़ाकर 13,300 रुपये कर दिया गया है। सरकार ने चौथे पखवाड़े की समीक्षा में डीजल के निर्यात पर अप्रत्याशित लाभ कर को सात रुपये से बढ़ाकर 13.5 रुपये प्रति लीटर कर दिया, जबकि एटीएफ (एविएशन टर्बाइन फ्यूल) के निर्यात पर इसे दो रुपये बढ़ाकर 9 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया।