mother-dairy
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली. देश में आम जनता की जेब पर एक बार फिर डाका पड़ा है. जी हां, अब एक बार फिर मदर डेयरी (Mother Diary) ने दूध के दाम में 2 रुपए/लीटर की दर से बढ़ोतरी की है। वहीं अब दिल्ली-NCR में बढ़े हुए दाम काल यानी मंगलवार से लागू होंगे। वहीं गाय के दूध और टोकन वाले दूध के MRP में फिलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है।

    जानकारी दें कि, इसके पहले बीते नवंबर को ही मदर डेयरी (Mother Dairy) ने दूध की कीमतें बढ़ाई थीं। मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध (full cream milk) की कीमत में 1रुपये/लीटर की वृद्धि करने का फैसला लिया है। साथ ही टोकन वाले दूध (tokenized milk) में 2 रुपये/लीटर की वृद्धि की है। 

    पता हो कि मदर डेयरी ने इस साल के ख़त्म होने तक पांचवी बार दूध की कीमतों में बढोत्तरी की है। विदित हो कि, मदर डेरी की दिल्ली और आस पास के इलाकों में करीब 30 लाख लीटर/दिन की खपत है। वहीं अब ययः भी माना जा रहा है कि मदर डेयरी के बाद अब दूसरी कंपनियां भी दूध के दाम बढ़ा सकती हैं।