Diesel, Diesel Business
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली : पेट्रोल-डीजल लोगों की उन जरूरतों में से एक है जिनके बिना जीवन यापन करना मुश्किल है तो वहीं देश में सरकारी तेल कंपनियों (Oil Company) ने भी रविवार की सुबह पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel) की नई कीमतें जारी कर दी हैं। नई क़ीमतों में जहां कुछ राज्यों में गिरावट दर्ज किया गया तो वहीं महाराष्ट्र जैसे शहरों की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया है। चलिए आपको बताते हैं कि आपके शहर में इनकी कीमतों पर कितना असर पड़ा है। 

    बता दें कि जारी किए गए नए रेट के मुताबिक बिहार और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में तेल की कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिली है। तो वहीं गुजरात (Gujrat), हरियाणा और पंजाब (Punjab) में तेल की कीमतों में मामूली उछाल आया है, लेकिन इन कीमतों का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिला। क्योंकी महाराष्ट्र (Maharashtra) में पेट्रोल की कीमत में सबसे ज्यादा उछाल आया है। 

    ये है पेट्रोल-डीजल की नई कीमत 

    • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर। 
    • दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर। 
    • नोएडा में पेट्रोल 96.92 रुपये और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
    • लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है। 
    • पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
    • चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर। 
    • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर।