rupee
File Photo

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 75.12 रुपये प्रति डॉलर खुला।

    Loading

    मुंबई, रुपये में सातवें कारोबारी सत्र में भी तेजी बनी रही। कारोना वायरस (Corona Virus) के ओमीक्रॉन (Omicron) स्वरूप के प्रकोप की आशंका कम होने के बीच निवेशकों में जोखिम उठाने की भावना में सुधार होने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 24 पैसे की तेजी के साथ 75.02 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 75.12 रुपये प्रति डॉलर खुला।

    कारोबार के दौरान ऊंचे में 75.00 और नीचे में 75.20 तक गया। अंत में अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले 24 पैसे की तेजी के साथ 75.02 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बृहस्पतिवार को रुपया 28 पैसे की तेजी के साथ 75.26 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। ब्रिटेन के स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक नए विश्लेषण के अनुसार, डेल्टा स्वरूप की तुलना में ओमीक्रोन कम गंभीर है।

    विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि छुट्टियों और अमेरिका में विस्तारित लंबे सप्ताहांत से पहले, अधिकांश प्रमुख मुद्राओं में एक सीमित दायरे में कारोबार हुआ। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 190.97 अंक की गिरावट के साथ 57,124.31 अंक पर बंद हुआ। इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत घटकर 96.01 रह गया।

    वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 1.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75.96 डॉलर प्रति बैरल रह गयी। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बृहस्पतिवार को 271.59 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।(एजेंसी)