sensex-sinks-over-400-points-in-early-trade-nifty-drops-below-14-500
File Photo

    Loading

    मुंबई: कमजोर वैश्विक संकेतों और लगातार विदेशी कोषों के बाहर जाने के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक बैंक और बजाज फाइनेंस जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 400 अंक से अधिक टूट गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 435.74 अंक या 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,200.27 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 129.85 अंक या 0.73 फीसदी गिरकर 17,634.95 पर पहुंच गया।

    सेंसेक्स में सबसे अधिक चार प्रतिशत की गिरावट रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) में हुई। कंपनी द्वारा अपने तेल रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल कारोबार में 20 फीसदी हिस्सेदारी सऊदी अरामको को 15 अरब डॉलर में बेचने के प्रस्तावित सौदे को रद्द करने की खबर के बाद यह गिरावट हुई। इसके अलावा मारुति, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक और बजाज फिनसर्व भी लाल निशान में थे। दूसरी ओर, भारती एयरटेल, पावरग्रिड, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक और आईटीसी में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था।  

    पिछले सत्र में सेंसेक्स 372.32 अंक या 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,636.01 पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 133.85 अंक या 0.75 फीसदी गिरकर 17,764.80 पर बंद हुआ। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को सकल आधार पर 3,930.62 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। शेयर बाजार शुक्रवार को गुरु नानक जयंती के अवसर पर बंद रहे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.06 प्रतिशत गिरकर 78.84 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया। (एजेंसी)