
मुंबई. सकारात्मक वैश्विक रुझानों और घरेलू आर्थिक संकेतकों में सुधार के चलते बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान प्रमख शेयर सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (NIFTY) नई ऊचाइयों पर पहुंच गए। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 288.55 अंक या 0.62 प्रतिशत बढ़कर 46,551.72 पर था, जबकि निफ्टी 82.70 अंक या 0.61 प्रतिशत चढ़कर 13,650.55 अंक पर पहुंच गया।
Sensex up 317 points in opening trade, currently at 46,580; Nifty at 13,652
— ANI (@ANI) December 16, 2020
दोनों सूचकांक अपनी सर्वकालिक ऊंचाइयों पर थे। सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी और एचडीएफसी बढ़ने वाले प्रमुख शेयर थे। दूसरी तरफ एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एचयूएल, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुए थे। बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि घरेलू मोर्चे पर सकारात्मक आर्थिक संकेतकों और वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुझानों के चलते भारतीय शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाइयों पर बने हुए हैं।