शुरुआती सौदों में सेंसेक्स, निफ्टी नई ऊंचाई पर

Loading

मुंबई. वैश्विक बाजारों में तेजी का अनुसरण करते हुए प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में भी सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी देखने को मिली। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 361.93 अंक या 0.77 प्रतिशत बढ़कर 47,335.47 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 110.55 अंक या 0.80 प्रतिशत चढ़कर 13,859.80 के नए शिखर पर पहुंच गया। सेंसेक्स में एचडीएफसी और एशियन पेंट्स को छोड़कर सभी शेयर मुनाफे में कारोबार कर रहे थे।

पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 529.36 अंक या 1.14 प्रतिशत बढ़कर 46,973.54 पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई निफ्टी 148.15 अंक या 1.09 प्रतिशत बढ़कर 13,749.25 अंक पर पहुंच गया था। क्रिसमस के कारण शुक्रवार को बाजार बंद थे। एशिया में सोमवार को चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और अन्य प्रमुख बाजारों में तेजी का रुख था। इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.31 प्रतिशत फिसलकर 51.14 डालर प्रति बैरल पर आ गया।(एजेंसी)