Rupee opened flat against US dollar in early trade

Loading

मुंबई. रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले शुक्रवार को 15 पैसे कमजोर रहा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार पर यह 76.29 रुपये प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा है।मुद्रा कारोबारियों के अनुसार घरेलू शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख ने रुपये का समर्थन किया। लेकिन सीमा पर चीन के साथ तनाव और कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से रुपये पर दबाव बना रहा।अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले 76.28 के स्तर पर कमजोर रुख के साथ खिला। बाद में सुबह के कारोबार में इसमें और गिरावट देखी गयी। पिछले बंद स्तर के मुकाबले यह 15 पैसे टूटकर 76.29 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।

बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 76.14 पर बंद हुआ था।इस बीच सेंसेक्स 103.97 अंक की बढ़त के साथ 34,312.02 अंक पर और निफ्टी 34.70 अंक सुधरकर 10,126.35 अंक पर कारोबार कर रहा है।

आरंभिक आंकड़ों के अनुसार बृहस्पतिवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 366.57 करोड़ रुपये की लिवाली की।इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल भाव 0.89 प्रतिशत बढ़कर 41.88 डॉलर प्रति बैरल रहा।दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 84.64 लाख हो चुकी है। जबकि 4.53 लाख लोग इससे अपनी जान गंवा चुके हैं।वहीं भारत में यह संख्या 3.80 लाख हो चुकी है जबकि 12,573 लोगों की इससे जान जा चुकी है।