Sensex

Loading

मुंबई.  वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने और सेंसेक्स में बड़ा वजन रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक तथा एचडीएफसी के शेयरों में बढ़त से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 200 अंक चढ़ गया। कारोबार के शुरुआती दौर में 30- शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 211.55 अंक यानी 0.61 प्रतिशत बढ़कर 35,173.07 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 57.35 अंक यानी 0.56 प्रतिशत बढ़कर 10,369.75 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में सबसे ज्यादा चार प्रतिशत की बढ़त टाटा स्टील में दर्ज की गई। इसके बाद एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, लार्सन एण्ड टुब्रो, स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी बढ़त दर्ज की गई। इसके विपरीत टीसीएस, सन फार्मा, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक और कोटक बैंक में गिरावट रही। इससे पिछले सत्र में बीएसई का मापक माना जाने वाला सेंसेक्स 209.75 अंक यानी 0.60 प्रतिशत गिरकर 34,961.52 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी भी 70.60 अंक यानी 0.68 प्रतिशत घटकर 10,312.40 अंक पर बंद हुआ। सोमवार को बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,937.06 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की। बाजार के अस्थाई आंकड़ों में यह बताया गया है।