Today Share Market, Share Market Update, Share Market
कारोबार में गिरावट (Share Market)

    Loading

    नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति ने आज सुबह ही यूक्रेन (Russia-Ukraine War) के खिलाफ जंग का ऐलान किया है। राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) के इस ऐलान का असर बाजार पर पड़ा है। बताना चाहते हैं कि भारतीय शेयर बाजार (Share Market Crash) आज धड़ाम हो गया है। सेंसेक्स 1800 अंक से अधिक गिरकर खुला है। जबकि 500 से अधिक पॉइंट्स निफ्टी भी गिरा है। 

    भारतीय बाजार के प्री-ओपन सेशन में बीएसई सेंसेक्स 1,800 अंक यानी 3.15 प्रतिशत से भी अधिक गिरा हुआ दिखा है। जबकि एनएसई का निफ्टी भी 500 अंक से ज्यादा के नुकसान के साथ ही खुला है। इससे पहले बुधवार को भी घरेलु बाजार ने अच्छी शुरुआत जरुर की लेकिन बाद में वहां भी गिरावट देखने को मिली। 

    ज्ञात हो कि रूस के राष्ट्रपति ने यूक्रेन के खिलाफ जंग का ऐलान करते हुए कहा कि जो कोई भी हमारे साथ हस्तक्षेप करने की कोशिश करता है या हमारे लोगों के लिए खतरा पैदा करने की कोशिश करता है, उसे पता होना चाहिए कि रूस की प्रतिक्रिया तत्काल होगी और आपको ऐसे परिणामों की ओर ले जाएगी जैसा आपने अपने इतिहास में पहले कभी अनुभव नहीं किया है।