Ford Endeavour

Loading

अमेरिका की ऑटो मेकर कंपनी Ford ने अपनी एक नई कार लॉन्च कर दी है। कंपनी ने BS6 इंजन के साथ Endeavour लॉन्च कर दी है। कंपनी ने दावा किया है कि पुराने मॉडल एंडेवर (BS4) से नया मॉडल 14 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देगा। सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग्स दिए गए है। तो चलिए जानते है इस नए एंडेवर मॉडल के बारें में।

Ford Endeavour Price

  1. टाइटेनियम 4X2 MT (BS4) मॉडल की कीमत 29.20 लाख रुपए है। फिलहाल इस वेरिएंट में BS6 मॉडल उपलब्ध नहीं है।
  2. टाइटेनियम 4X2 AT (BS6) मॉडल की कीमत 29.55 लाख रुपए है। फिलहाल इस वेरिएंट में BS4 मॉडल उपलब्ध नहीं है।
  3. टाइटेनियम+ 4X2 AT (BS6) मॉडल की कीमत 31.55 लाख रुपए है। वहीं इसके (BS4) मॉडल की कीमत 32.33 लाख रुपए है।
  4. टाइटेनियम+ 4X2 AT (BS6) मॉडल की कीमत 33.25 लाख रुपए है। वहीं इसके (BS4) मॉडल की कीमत 34.70 लाख रुपए है।

बता दें कि एंडेवर की यह सभी एक्स-शोरूम कीमतें है।

Ford Endeavour Engine
फोर्ड का नया एंडेवर 2.0 लीटर ईको ब्लू BS6 इंजन से लैस है। जो 170 PS पावर और 420 Nm टॉर्क जनरेट करता है। 4×2 ड्राइवलाइन में 13.90 Kmpl और 4X4 ड्राइवलाइन में 12.4 Kmpl का माइलेज देता है। इसमें टेर्रेन मैनेजमेंट सिस्टम (TMS) और नॉर्मल, स्नो/मड/ग्रास, सैंड और रॉक ड्राइविंग मोड्स भी शामिल है।

Ford Endeavour Specification
इस नए मॉडल में LED हेडलैंप्स दिए है। साथ ही हाय बीम और लो बीम के लिए LED लैंप्स मौजूद है। इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है। इसमें पैनारोमिक सनरूफ, पुश स्टार्ट बटन, हैंड-फ्री पावर लिफ्ट रियर गेट, रियर, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, रियर पार्किंग कैमरा, ऑटोमैटिक हेडलैंप्स, ऑटोमैटिक वाइपर्स, DRLs, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 8-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट है। इस कार में 7 एयरबैग्स दी गई है।