20 दिनों में हुंडई के i20 की 20,000 बुकिंग हुई

Loading

नई दिल्ली: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) (एचएमआईएल) ने शुक्रवार को कहा कि इसकी नई आई-20 प्रीमियम हैचबैक (i20 Premium Hatchback) को बाजार में लॉन्च होने के 20 दिनों के भीतर 20,000 बुकिंग मिली है। कंपनी ने कहा कि, उसने त्यौहारी सत्र के दौरान ग्राहकों को इस कार की 4,000 इकाई की बिक्री की।

एचआईएमएल के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने कहा, “हमें 20 दिनों में 20,000 बुकिंग के साथ नये आई-i20 के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया प्राप्त की है और 4,000 से अधिक ग्राहकों ने दिवाली के मौसम में हमसे इस नवीनतम ब्लॉकबस्टर उत्पाद की डिलीवरी ली है।” 

उन्होंने कहा कि 85 फीसदी से अधिक ग्राहकों ने स्पोर्ट्ज और इससे ऊपर के विकल्प चुने हैं, जो नए आई-20 पर दी जाने वाली उन्नत तकनीकों के लिए मजबूत मांग को प्रदर्शित करता है। 

एचएमआईएल ने इस महीने की शुरुआत में मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno), टाटा अल्ट्रोज़ (Tata Altroz), होंडा जैज़ (Honda Jazz) और वोक्सवैगन डियो (Volkswagen Deo) जैसी कारों की पसंद का मुकाबला करने के लिए ऑल-न्यू i20 लॉन्च किया था जिसकी कीमत 6.79 लाख से 11.17 लाख रुपये (एक्स-शो रूम कीमत) है। (एजेंसी)