महिंद्रा दे रही है सरकारी कर्मचारियों को वाहन खरीदने पर छूट, अन्य लाभों की भी पेशकश

Loading

मुंबई: वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) द्वारा वाहन खरीदने पर 11,500 रुपये तक की अतिरिक्त नकद छूट, कम ब्याज दर, आसान मासिक किस्तों समेत कई तरह के लाभ की पेशकश की है। 

कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक विज्ञप्ति में अपने ‘सरकार 2.0′ कार्यक्रम की जानकारी दी। इसके तहत सभी सरकारी कर्मचारी 11,500 करोड़ रुपये तक की नकद छूट का लाभ उठाने योग्य होंगे। इसके अलावा ऋण पर शून्य प्रक्रिया शुल्क और 7.25 प्रतिशत की ब्याज दर से शुरू होने वाले ऋण की पेशकश की जाएगी। 

कंपनी ने कहा कि, इसके अलावा उन्हें अन्य त्यौहारी बिक्री के लाभ भी मिलेंगे। इसमें आठ साल तक किस्त भुगतान, 799 रुपये प्रति लाख तक की न्यूनतम मासिक किस्त इत्यादि का लाभ भी मिलेगा।(एजेंसी)