मारुति सुजुकी Super Carry सीएनजी BS6 लॉन्च, जाने कीमत 

Loading

मारुती सुजुकी ने अपनी लाइट कमर्शियल व्हीकल सुपर कैरी को लॉन्च कर दिया हैं। कंपनी ने सुपर कैरी को BS6 मॉडल में लॉन्च किया हैं, जो पेट्रोल CNG इंजन से लैस है। कंपनी इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.07 लाख रूपये रखी हैं। इसके साथ सुपर कैरी BS6 में अपग्रेड होनेवाला देश का पहला लाइट कमर्शियल व्हीकल और मारुति का छठा BS6 कंप्लेंट S-CNG व्हीकल बन गया है। तो आइए जानते है सुपर कैरी के बारें में अधिक जानकारी…

सुपर कैरी में 1.2-लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया हैं, जो 6000rpm पर 65PS का पवार और 3,000rpm पर 85Nm का टार्क जनरेट करता हैं। सुरक्षा और सुविधा के लिहाज से सुपर कैरी में रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, लॉकेबल ग्लोव बॉक्स और बड़ा लोडिंग डेक दिया गया हैं।  

लॉन्च पर बात करते हुए, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक (मार्केटिंग और सेल्स), शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि “320+ मजबूत मारुति सुजुकी कमर्शियल चैनल नेटवर्क के माध्यम से 56,000 से अधिक यूनिट्स बेची गईं, सुपर कैरी लगातार मिनी ट्रक सेगमेंट में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। विशेष रूप से छोटे कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में।

उन्होंने आगे कहा, “सुपर कैरी ने व्यवसायों को उनकी लाभप्रदता बढ़ाने में मदद की है, इस तथ्य से एक गवाह है कि मॉडल लॉन्च होने के सिर्फ दो साल के भीतर दूसरा सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल बन गया है। बाई-फ्यूल S-CNG वैरिएंट को बहुत अच्छी तरह से स्वीकार किया गया है। स्मॉल कमर्शियल व्हीकल बाजार में सुपर कैरी बिक्री में लगभग 8% का योगदान देता है। 

सुपर कैरी मारुति सुजुकी का छठा BS6 कम्प्लायंट S-CNG व्हीकल है। अन्य 5 पैसेंजर कारें हैं, जिनमें ऑल्टो, वैगनआर और अर्टिगा जैसी गाड़ियां शामिल हैं।