MG Hector SUV

Loading

मौरिस गैराजेस इंडिया ने भारत में BS6 डीजल इंजन के साथ MG Hector SUV लॉन्च कर दी है। इसकी खासियत की बात करें तो इसमें दमदार इंजन दिया गया है। साथ ही इसमें नए फीचर्स दिए गए है। बता दें कि कंपनी इस साल फरवरी में BS6 डीजल इंजन वाली SUV लॉन्च की थी। तो आइए जानते है इस कार के बारें में अधिक जानकारी…

MG Hector SUV Diesel Engine 
इसमें 2.0-लीटर मल्टीजेट आयल बर्नर इंजन है। जो 3,750 rpm पर 168 bhp पावर और 1,750-2,500 rpm पर 350 Nm टॉर्क पैदा करता है। साथ ही इसमें साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है।

MG Hector SUV Diesel Feature
इस SUV के टॉप मॉडल में पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, एंबिएंट लाइटिंग, लैदर अपहोल्स्ट्री सीट्स, पुश-बटन स्टार्ट, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए है। साथ ही इसमें रिमोट कंट्रोल आधारित ऐप दिया गया है। जिससे स्मार्टफोन से कार के कैबिन में तापमान को कंट्रोल किया जा सकेगा। 

इसके अलावा इसमें एलईडी प्रोजैक्टर हैडलैंप्स लो-सेट, ब्लैक मेश ग्रिल, हाइ माउंटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और सेंट्रल एयरडैम दिया गया है।  इस SUV में कमांड सेंटर में 10.4-इंच का अल्ट्रा लार्ज फुल HD इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मौजूद है। यह प्री लोडेड एंटरटेनमेंट कंटेंट दिया गया है।

MG Hector SUV Diesel Price   
अब बात करते है इसकी कीमत की। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 13 लाख 88 हज़ार रुपए है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 17 लाख 72 हजार है। BS4 की तुलना में इसकी कीमत 44,000 रुपए ज्यादा है। जबकि इसकी पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 12 लाख 73 हजार रुपए से लेकर 17 लाख 72 हजार तक है।