Honda-Logo

Loading

मुंबई. देशव्यापी लॉकडाउन के चलते लक्जरी कार निर्माता होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने अपने उपभोक्ताओं को एक सुविधाजनक खरीदारी अनुभव प्रदान करने के अपने प्रयासों के तहत ऑनलाइन बुकिंग सुविधा ‘होंडा फ्रॉम होम’ शुरू की है. डीलरशिप की मजबूत बिक्री प्रक्रिया द्वारा समर्थित इस डिजिटल समाधान के साथ उपभोक्‍ता डीलरशिप पर जाए बगैर अपने घर बैठे होंडा कार्स की वेबसाइट के द्वारा आराम से अपनी कार को खरीद सकते हैं.

यह ऑनलाइन मंच उपभोक्ताओं को प्रोडक्ट ऑप्शन के जरिये ब्राउज करने, अपने पसंदीदा डीलरशिप को चुनने और अपनी कार को ऑनलाइन बुक करने की सुविधा देता है. किसी भी स्थान से चौबीसों घंटे पहुंच प्रदान करने के जरिये बुकिंग प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया यह डिजिटल बुकिंग मंच शीघ्र ही होंडा कार्स के भारत में सभी डीलरशिप को एकीकृत करेगा. ग्राहक एक आसान प्रक्रिया का पालन कर अपनी कार को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. ग्राहक होंडा कार्स इंडिया की वेबसाइट पर विजिट कर अपनी पसंद के कार मॉडल, अपने शहर और नजदीकी डीलरशिप का चयन कर सकते हैं. कागजी कार्रवाई और फाइनेंस या भुगतान संबंधी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद कंपनी कार को उपभोक्ता के घर पर पहुंचाएगी.