Renault Kiger का जारी हुआ पहला टीजर, कम कीमत में इस साल के अंत तक हो सकती है लॉन्च

Loading

नई दिल्ली: फ्रांस की वाहन मेकर कंपनी रेनो (Renault) ने अपनी मच अवेटेड सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी (SUV) का आज पहला वीडियो टीजर (Video Teaser) जारी कर दिया है। लंबे समय से मार्केट के कयासों और इंतज़ार को खत्म कर आज Kiger का पहला टीजर लॉन्च कर दिया गया। अब जब यह टीजर वीडियो जारी हो गया है तो इसके मार्किट लॉन्च को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। तो आइए जानते हैं क्या इस एसयूवी में खास…  

ऐसा होगा डिजाइन 

टीजर वीडियो के हिसाब से Kiger SUV का बोल्ड डिज़ाइन अपनी दमदार है। इसे देखकर बताया जा सकता है कि, इसमें टर्न इंडिकेटर्स, रियर पर रूफ स्पॉइलर, बॉडी कलर्ड डोर हैंडल और एलईडी टेल लाइट्स के साथ फ्यूचरिस्टिक एलईडी हेडलाइट्स मौजूद हैं। वहीं भारत में मौजूद कंपनी के अन्य वाहनों की तुलना में Kiger का फ्रंट डिजाइन में थोड़ा अलग है।

Kiger इंजन

इस एसयूवी में 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर युक्त पेट्रोल मैनुअल और एक टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलने की संभावना हो सकती है।

Kiger फीचर्स 

किगर में बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन भी मिलने का अनुमान है। यह स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और कनेक्टेड कार तकनीक से लैस होगी। वहीं किगर के इंटीरियर में ऑटोमैटिक एसी, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिक सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा हो सकता है।