Skoda Rapid TSI AT

Loading

नई दिल्ली. ऑटोमोबाइल मेकर कंपनी स्कोडा ऑटो (Skoda Auto) ने अपनी नई कार Skoda Rapid 1.0 TSI AT भारत में लॉन्च कर दी है। यह एक ऑटोमैटिक कार है। इससे पहले कंपनी ने इसी साल की शुरुआत में Skoda Rapid 1.0-लीटर TSI इंजन के साथ लॉन्च किया था। इस नई ऑटोमैटिक कार की खासियत की बात करे तो यह कार 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट के साथ आती है। तो आइए जानते हैं इस नई कार के बारे में विस्तार से…

कीमत
स्कोडा रैपिड TSI ऑटोमैटिक वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 9.49 लाख रुपये से लेकर 20.25 लाख रुपये है। जिसमें Rider Plus के ऑटोमैटिक वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 9.49 लाख रुपये और Ambition के ऑटोमैटिक वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 11.29 लाख रुपये है। साथ ही Onyx के ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 11.49 लाख रुपये और Style के ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपये है। वहीं Monte Carlo के ऑटोमैटिक वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 13.29 लाख रुपये है। देशभर में इस कार की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। 

स्कोडा डीलरशिप में 25,000 रुपये देकर इस कार की बुकिंग की जा सकती है। साथ ही स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) की वेबसाइट पर भी इस कार की बुकिंग की जा सकती है। इसकी डिलीवरी आज (18 सितंबर) से शुरू हो गई है।

इंजन और माइलेज
Skoda Rapid TSI AT 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर TSI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 5,000-5,500 rpm पर 110 PS (81 kW) का पावर और 1,750-4,000 rpm पर 175 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। साथ ही इस इंजन में 6 स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर है। यह कार 16.24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। कंपनी ने दावा किया है कि पिछली कार की तुलना में नई कार 9 फीसदी ज्यादा माइलेज देती है।

फीचर्स
नई Skoda Rapid TSI ऑटोमैटिक में ब्लैक सिग्नेचर ग्रिल, क्वॉर्ट्स कट प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, मॉडर्न क्रिस्टल लाइन LED, सिल्वर क्लबर एलॉय व्हील्स, B-पिलर पर ब्लैक डेकॉर, विंडो क्रोम गॉर्निश जैसे फीचर्स हैं।