File Photo
File Photo

Loading

नई दिल्ली: प्रसिद्ध लुग्ज़री कार (Luxury Car) मेकर कंपनी BMW ने भारत में 2020 BMW X3 M को लॉन्च कर दिया है। BMW X3 का यह पहला M मॉडल है। कंपनी इसकी बिक्री कम्प्लीट बिल्ट यूनिट (CBU) मॉडल के जरिए करेगी। साथ ही कंपनी द्वारा इस दमदार एसयूवी (SUV) की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। ग्राहक इसे दिसंबर 31, 2020 से पहले बुक करते हैं तो, उन्हें स्पेशल बेनिफिट दिया जाएगा। यह एसयूवी कंपनी के सभी डीलरशिप्स पर बिक्री के लिए पहले ही उपलब्ध हो गई है।

ऐसा है इंजन, पावर और फीचर्स 
नई BMW X3 M में पावर के लिए 3.0-लीटर, M ट्विन पावर टर्बो इनलाइन 6-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 473 bhp की मैक्सिमम पावर और 600 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 8-स्पीड M स्टेप्ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें M xDrive ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है। बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए इस शानदार एसयूवी में चार ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। 

BMW ने भारतीय बाजार में इस एसयूवी की कीमत 99.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। जानकारों का कहना है कि, भारतीय बाजार में BMW X3 M सीधा और कड़ा मुकाबला Mercedes-AMG GLE 53 Coupe से है, जिसे भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च कर दिया गया है।