Tata Altroz
Tata Altroz

Loading

नई दिल्ली: टाटा मोटर्स ने अपनी हैचबैक अल्ट्रोज़ का नया संस्करण पेश किया है। कंपनी ने शनिवार को कहा कि, दिल्ली के शोरूम में इसकी कीमत 6.6 लाख रुपये है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके पेट्रोल इंजन मॉडल ‘एक्सएमप्लस’ में कई नए फीचर दिए गए हैं। 

इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी के लिए 17.78 सेंटीमीटर की टच स्क्रीन है। यह ग्राहक को यात्रा के दौरान मनोरंजन की सुविधा देगा। इसी के साथ कार के स्टीयरिंग व्हील पर कई सारे नियंत्रण बटन, वॉयस अलर्ट, वॉयस के माध्यम से आदेश, रिमोट वाली चाबी इत्यादि सुविधाएं भी हैं। 

कंपनी के यात्री वाहन कारोबार इकाई के विपणन प्रमुख विवेक श्रीवत्स ने कहा, ‘‘हमें एक्सएमप्लस संस्करण के ग्राहकों के बीच अल्ट्रोज़ के प्रति रुझान बढ़ाने पर भरोसा है।” अल्ट्रोज़ को कंपनी ने जनवरी 2020 में पेश किया था। इसे वैश्विक स्तर पर कार सुरक्षा के मामले में पांच सितारा रेटिंग हासिल है। (एजेंसी)