Triber

    Loading

    नई दिल्ली: पिछले साल की शुरुआत में यानी जनवरी 2020 में लॉन्च हुई Renault Triber BS6 की बाजार में डिमांड तेजी से बढ़ रही है। लॉन्च के बाद से लेकर अबतक इसकी कीमत को चार बार बढ़ाया जा चुका है। पहले इसकी एक्सशोरूम कीमत 4.95 लाख रुपये रखी गई थी। फिर कंपनी ने खासतौर पर बीएस6 मानकों में बदलाव के चलते इसकी कीमत को रु 29,000 बढ़ाया था।

    कीमत बढ़ने के बावजूद भी कंपनी ने इस MPV के चलते एक नया कीर्तिमान हासिल किया है। वह कीर्तिमान यह है कि इस MPV के अबतक कुल 75,000 यूनिट्स बेचे जा चुके हैं। 

    लॉन्च से लेकर अभी तक जो बढ़ोतरी हुई है, वो 11,500 से 13,000 रुपये के बीच है। इस बार Renault Triber के बेस वेरिएंट की कीमत में भी इज़ाफा किया गया है। रेनॉ इंडिया (Renault India) के लिए ये MPV काफी कारगर साबित हुई है और बाज़ार में इसे काफी पसंद किया जा रहा है।

    लॉन्च के वक्त Triber की शुरुआती कीमत महज 4.95 लाख रुपये थी। लेकिन अब इसकी  कीमत 5.30 लाख रुपये से लेकर 7.82 लाख रुपये बीच पहुंच गई है। 

    बिक्री के आंकड़ों की बात करें तो अगस्त 2019 से लेकर मार्च 2020 के बीच रेनो ने इस Triber के कुल 33,860 यूनिट्स बेचे थे। वहीं, साल 2021 में इसके कुल 40,956 यूनिट्स बेचे गए। जिसमें इस साल जनवरी से मार्च के बीच में 11,768 यूनिट्स भी शामिल हैं।