
आदित्य (Aditya Narayan) ने सोशल मीडिया पर बताया था कि वह एक लंबे समय से एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल (Shweta Aggarwal) को डेट कर रहे थे।
मुंबई. बॉलीवुड के पॉपुलर प्लेबैक सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) के बेटे आदित्य नारायण (Aditya Narayan) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। आदित्य (Aditya Narayan) ने सोशल मीडिया पर बताया था कि वह एक लंबे समय से एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल (Shweta Aggarwal) को डेट कर रहे थे। इसके बाद इन दोनों की रोका सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई थी। अब आदित्य की शादी की डेट सामने आ गई है।
स्पॉटबॉय के अनुसार, आदित्य नारायण (Aditya Narayan) और श्वेता अग्रवाल (Shweta Aggarwal) 1 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। खबरों की मानें तो, आदित्य ने कहा है कि, वह 1 दिसंबर को श्वेता के साथ साथ फेरे लेने वाले हैं। हालांकि कोरोना के चलते उनके शादी में 50 से ज्यादा मेहमान नहीं बुलाए जा सकते थे। इसलिए उनकी शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही मौजूद होंगे।
View this post on Instagram
आदित्य (Aditya Narayan) ने श्वेता (Shweta Aggarwal) की तस्वीर शेयर करते हुए बताया था कि वह कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले रहे हैं। आदित्य ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- ‘हम शादी करने जा रहे हैं। मैं दुनिया का सबसे लकी हूं, जिसे 11 साल पहले श्वेता मिली, मेरी सोलमेट और अब हम फाइनली दिसंबर में शादी कर रहे हैं। हम दोनों बेहद निजी इंसान हैं और मानते हैं कि किसी की निजी जिंदगी को निजी रखना सबसे बेहतर है। शादी की तैयारियों के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले रहा हूं। आपसे दिसंबर में मिलूंगा।’
View this post on Instagram