bajirao-mastani-barfi-7-khoon-maaf-my-three-most-complex-roles-priyanka-chopra-jonas

पूर्व मिस वर्ल्ड ने वर्ष 2003 में ''द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई'' के साथ हिंदी फिल्म जगत में कदम रखा था।

Loading

लंदन. बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास (Priyanka Chopra Jonas) ने अपने 17 वर्ष के करियर में फिल्म ”बाजीराव मस्तानी”(Bajirao Mastani), ”बर्फी” (Barfi) और ”सात खून माफ” (7 Khoon Maaf) को सबसे अहम करार देते हुए कहा कि इनके जरिये उन्हें ”सबसे बेहतर एवं जटिल” भूमिकाएं पर्दे पर निभाने का अवसर मिला। पूर्व मिस वर्ल्ड ने वर्ष 2003 में ”द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई” के साथ हिंदी फिल्म जगत में कदम रखा था।

इस फिल्म में सनी देओल और प्रिटी जिंटा भी थे। चोपड़ा ने मंगलवार रात को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें तीनों ही फिल्मों में निभाई गई उनकी भूमिकाओं को दर्शाया गया था। उन्होंने इन तीनों फिल्मों के निर्देशकों को ”अपने आप में एक संस्थान” करार दिया।

अभिनेत्री ने लिखा, ” … तीन ऐसे अद्भुत, जटिल चरित्र जो मैंने गहराई, संघर्ष और लचीलेपन के साथ अलग-अलग समय पर निभाए, और तीन शानदार निर्देशकों के साथ काम करने का मौका मिला।” चोपड़ा लंदन में अपनी आने वाली फिल्म ”टैक्सट फोर यू” की शूटिंग कर रही हैं।