chhath-puja-2020-bhojpuri-chhath-geet-sung-by-sharda-sinha-akshara-singh-devi-pahile-pahil-chhathi-maiya

इस खास दिन पर छठ (Chhath Puja) के गाने रिलीज़ किये हैं।

Loading

चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja) की शुरुआत हो गयी है। बिहार और पूर्वी उत्‍तर प्रदेश में यह त्यौहार बड़ी धूम धाम के साथ मनाया जाता है। आज इस खास पर्व का दूसरा दिन है। छठ पूजा (Chhath Puja) के दूसरे दिन को ‘खरना’ कहा जाता है। इस दिन शाम को खीर का प्रसाद बनाया जाता है। वहीं, यह प्रसाद पूरे दिन व्रत रखने वाली महिलाएं ग्रहण करती हैं। इसके बाद वह  अगले 2 दिनों तक अन्न जल ग्रहण नहीं करती हैं।

इस बार छठ पूजा (Chhath Puja) 20 नवंबर को पड़ रही है। ऐसे में छठ पूजा का पर्व 18 नवंबर से शुरू हो गया है। इस खास मौके पर गीतों का विशेष महत्व होता है। सोशल मीडिया पर छठ के गाने तेजी से वायरल हो रहे हैं। इसी दौरान भोजपुरी के प्रसिद्ध कलाकारों ने भी इस खास दिन पर छठ (Chhath Puja) के गाने रिलीज़ किये हैं। जिनमें लोक गायिका शारदा सिन्‍हा से लेकर भोजपुरी एक्‍ट्रेस अक्षरा सिंह का नाम शामिल है। वहीं, पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के गाने भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। तो आइये आज सुनते हैं इन कलाकारों के मधुर गीत… 

शारदा सिन्‍हा का छठ गीत

अंजली भारद्वाज का सुपरहिट छठ गीत

 

अनु दुबे के आवाज में सुने छठ गीत

अनुराधा पौडवाल का सुपरहिट छठ गीत

देवी का सुपरहिट छठ गीत

खेसारी लाल यादव का सुपरहिट छठ गीत

पवन सिंह का सुपरहिट छठ गीत