निर्देशक शेखर कपूर FTII गवर्निंग काउंसिल के नए अध्यक्ष नियुक्त

Loading

मुंबई: मशहूर निर्देशक शेखर कपूर (Shekhar Kapoor) को भारतीय फिल्म और टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया (FTII) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. जिसकी घोषणा मंगलवार को की गई. इसी के साथ वह संस्थान के गवर्निंग काउंसिल अध्यक्ष भी होंगे. वह मौजूदा अध्यक्ष बी पी सिंह की जगह लेंगे. 

शेखर कपूर की गिनती बॉलीवुड में उन निर्देशकों में होती है, जिन्होंने अपनी निर्देशन से फिल्म को नए मुक़ाम पर पहुंचा दिया है.जिसका उदाहरण अनिल कपूर अभिनीत फिल्म मिस्टर इंडिया है. अपने 45 वर्ष के फ़िल्मी करियर में कपूर ने मासूम, बैंडिट क्वीन, मिस्टर इंडिया, एलिजाबेथ और  बैंडिट क्वीन जैसे बेहतरीन फिल्मों का निर्देश किया. इसी के साथ उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय भी किया. शेखर कपूर ने फिल्मों के साथ छोटे पर्दे में भी काम किया है.