help-pours-in-for-bluru-elderly-after-actor-randeep-hoodas-appeal

इसी बीच अब बेंगलुरु के एक बुजुर्ग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Loading

मुंबई. सोशल मीडिया पर कोई भी खबर आग की तरह फैल जाती है। कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर ‘बाबा का ढाबा’ का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। इस वीडियो के बाद कई लोग ‘बाबा का ढाबा’ (Baba Ka Dhaba) चलाने वाले बुजुर्ग दंपति की मदद के लिए आगे आए थे। इसी बीच अब बेंगलुरु के एक बुजुर्ग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 

दरअसल, बेंगलुरु में एक बुजुर्ग सड़क किनारे फुटपाथ पर बैठकर पेड़-पौधे बेचते थे। जब धूप तेज होती थी तो एक हाथ से वह छाता पकड़ लेते थे। सोशल मीडिया पर इस बुजुर्ग की तस्वीर वायरल हो रही है। इसी दौरान एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने इस बुजुर्ग की तस्वीर शेयर करके लोगों से उनकी मदद के लिए अपील की थी। 

रणदीप हुड्डा(Randeep Hooda) ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘हे बेंगलोर, थोड़ा प्‍यार दिखाओ…यह कनकपुरा रोड पर सरक्‍की सिग्‍नल पर वुलार फैशन फैक्‍टरी के बाहर बैठते हैं।’रणदीप  (Randeep Hooda) ने एक अन्‍य ट्विटर यूजर का ट्वीट शेयर किया था। इसमें लिखा था, ‘इन बुजुर्ग का नाम रेवना सिद्धप्‍पा है। वह कनकपुरा रोड पर 10 से 30 रुपये की कीमत के पौधे बेचते हैं। वह धूप से बचने के लिए एक हाथ में छाता पकड़ते हैं।’

एक्टर ने यह मैसेज डालकर लोगों से अपील की है कि वह ‘बाबा का ढाबा’ की तरह इस बुजुर्ग की मदद करें। फिर क्या था, एक्टर की इस अपील पर उनके फैंस बुजुर्ग की मदद करने आगे आये। ‘चेंजमेकर ऑफ कनकपुरा रोड’ नामक एक ट्वीटर अकाउंट ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘आज हमने उन्‍हें एक छाता और बेचने के लिए उन्‍हें कुछ और पौधे उपलब्‍ध कराए हैं। हमने उन्हें कुर्सी और टेबल भी मुहैया कराई है। हम उनकी आय के लिए लगातार फंड एकत्र कर रहे हैं।’