दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड्स से सम्मानित हुए ऋतिक रोशन, इस फिल्म के लिए मिला ख़िताब

मुंबई, बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के फैंस के लिए खुशखबरी है. ऋतिक रोशन को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है. हाल ही मुंबई में दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2020

Loading

मुंबई, बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के फैंस के लिए खुशखबरी है. ऋतिक रोशन को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है. हाल ही मुंबई में दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2020 आयोजित किया गया था. इस अवॉर्ड्स फंक्शन में ऋतिक रोशन को ‘सुपर 30’ में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए "सर्वश्रेष्ठ अभिनेता" के खिताब से सम्मानित किया गया है. 

 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Posted @withregram • @super30film The Haqdaars are here to stay! 🌟Congratulations to @hrithikroshan for winning the Award for Best Actor and to the entire team for winning the Award for Best Film at the Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards 2020. #Super30 @mrunalofficial2016 @nandishsandhu ‬@theamitsadh @pankajtripathi #AnandKumar @sarkarshibasish #SajidNadiadwala @reliance.entertainment @fuhsephantom @nadiadwalagrandson . . . . #HrithikRoshan #MrunalThakur #AnandKumar #DadasahebPhalkeAward #BestActor #BestFilm #Bollywood #BollywoodFilms #Films #Cinema #Movies #BollywoodMovies #HindiCinema #Entertainment #RelianceEntertainment

A post shared by DADASAHEB PHALKE AWARDS -DPIFF (@dpiff_official) on

आपको बता दे कि, फिल्म सुपर 30 में ऋतिक रोशन ने बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार की भूमिका निभाई थी. ऋतिक ने बड़ी अच्छी तरह से आनंद कुमार की पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी को बड़े परदे पर दिखाने की कोशिश की थी. इस फिल्म को लेकर आनंद कुमार ने खुद ऋतिक रोशन के अभिनय की जमकर तरफ की थी. उन्होंने कहा था कि, उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि वह स्क्रीन पर खुद को देख रहे हैं या ऋतिक रोशन को देख रहे हैं. ऋतिक मेरे किरदार में पूरी तरह घुल गए थे. 

फिल्म सुपर 30 की बात करे तो, इस फिल्म के डायलॉग काफी फेमस हुए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. यह फिल्म पूरा 1 महीना यानि  30 दिन लगातार चली फिल्म ने भारत में अब तक 144. 73 करोड़ और दुनिया भर में 203.28 करोड़ रुपये कमाए हैं.