kangana-ranaut-came-forward-on-the-conversion-of-wajid-khan-s-wife-asked-this-question-to-the-prime-minister

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक बयानों के चलते सुर्ख़ियो में रहती हैं।

Loading

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक बयानों के चलते सुर्ख़ियो में रहती हैं। वह अक्सर देश में चल रहे मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त करती है। हाल ही में कंगना (Kangana Ranaut) ने दिवंगत सिंगर वाजिद खान (Wajid Khan) की पत्नी कमलरुख (Kamalrukh Khan) की परेशानियों की खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

दरअसल, दिवंगत सिंगर वाजिद खान की पत्नी कमलरुख (Kamalrukh Khan) ने अपने ससुरालवालों पर आरोप लगाया हैं कि वह उनपर इस्लाम धर्म कबूलने के लिए दबाव डाल रहे है। इसके साथ ही कमलरुख (Kamalrukh Khan) ने वाजिद के परिवार पर उत्पीड़न के आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया है। 

इस मामले पर अब कंगना (Kangana Ranaut) ने अपनी राय व्यक्त की है। कंगना (Kangana Ranaut) ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इस देश में पारसी सही में अल्पसंख्यक हैं। वह देश पर कब्जा करने नहीं आए थे वह तो तलाश में आए थे और उन्होंने बहुत आराम से भारत माता का प्यार मांगा था। हमारे देश की सुंदरता, वृद्धि और आर्थिक मामलों में उनकी छोटी सी जनसंख्या ने बहुत बड़ा योगदान दिया है।’

कंगना (Kangana Ranaut) ने अपने दूसरे ट्वीट को PMO को टैग करते हुए सवाल पूछा है। कंगना (Kangana Ranaut) ने कहा, ‘वह मेरे दोस्त की विधवा हैं जिन्हें परिवार द्वारा परेशान किया जा रहा है। मैं प्रधानमंत्री मोदी से पूछना चाहती हूं कि अल्पसंख्यक लोग जो ड्रामा नहीं करते, किसी का सिर कलम नहीं करते, दंगे और धर्म-परिवर्तन नहीं करते, उन्हें हम कैसे सुरक्षित रखें? पारसियों की कम होती संख्या भारत के कैरेक्टर के बारे में बड़ा खुलासा करती है।’ 

कंगना (Kangana Ranaut) ने अपने तीसरे ट्वीट में कहा- ‘मां का वो बच्चा जो सबसे ज्यादा ड्रामा करता है उसे अटेंशन और फायदे मिलते हैं। और जो ये सब पाने के लायक है उसे कुछ नहीं मिलता। हमें सोचने की जरूरत है।’ 

बता दें कि कमलरुख  (Kamalrukh Khan) ने अपने ससुरालवालों पर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी। जिसमें कमलरुख ने लिखा,  ‘मैं पारसी थी और वाजिद मुस्लिम। यूं समझ लीजिए हम कॉलेज के स्वीटहार्ट्स थे। जब हमने शादी की तो स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत की। मैं इस पर आपके साथ अपना अनुभव शेयर करना चाहती हूं और बताना चाहती हूं कि कैसे इंटरकास्ट मैरिज के बाद अब मेरे साथ धर्म के आधार पर भेदभाव किया जा रहा है। ये बेहद शर्मनाक और सबकी आंखे खोल देने वाला है।’ 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kamalrukh Kahn (@kamalrukhkhan)