riteish-deshmukh-and-his-kids-got-new-dress-for-diwali-made-from-mothers-old-saree

इसीबीच एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने भी अपने बच्चो के कपड़ो के साथ कुछ एक्सपेरिमेंट किया है।

Loading

मुंबई. दिवाली का त्यौहार ख़ुशी और उत्साह का पर्व माना जाता है। इस त्यौहार की तैयारी दस दिन पहले से शुरू हो जाती है। चाहे वह कपड़े हों, सफाई करना हो, खरीदारी हो या नाश्ता बनाना हो। हर कोई दिवाली को अनोखे अंदाज़ में मनाने की कोशिश करता है। इसीबीच एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने भी अपने बच्चो के कपड़ो के साथ कुछ एक्सपेरिमेंट किया है। दरअसल, रितेश (Riteish Deshmukh)  ने नए कपड़े खरीदने के बजाय, अपनी मां की पुरानी साड़ी से बच्चों के लिए नए कुर्ते बनाए हैं।

हाल ही में रितेश (Riteish Deshmukh) ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में रितेश की मां पहले हाथ में साड़ी के साथ दिखाई देती हैं और फिर रितेश और उसके दो बच्चे उसी साड़ी से बने कुर्ते में दिखाई देते हैं। रितेश ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘माँ की पुरानी साड़ी, बच्चों के लिए नए दिवाली कपड़े।” 

रितेश (Riteish Deshmukh) का यह स्पेशल आउटफिट फैन्स को काफी पसंद आया। कई लोग इस वीडियो पर कमेंट्स कर रहे हैं।