बच्चों के बर्थडे में शामिल हुए संजय दत्त, कैंसर को हराया

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt)ने कैंसर से जंग जीत ली हैं।

Loading

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt)ने कैंसर से जंग जीत ली हैं। 61 साल के संजय दत्त (Sanjay Dutt) कोकिलाबेन हॉस्पिटल से अपने घर लौट आए हैं। बुधवार को उनके जुड़वाँ बच्चो का जन्मदिन था। इस खास दिन को पूरे परिवार के साथ मनाने के लिए संजय दत्त (Sanjay Dutt) वीडियो कॉल के जरिए बर्थडे सेलिब्रेशन शामिल हुए थे। 

संजय दत्त (Sanjay Dutt) की पत्नी मान्यता और उनके दोनों बच्चे शाहरान और इकरा इस समय दुबई में हैं। मान्यता ने अपने बच्चो के जन्मदिन की तस्वीरें इंस्टग्राम पर स्टोरी पर शेयर की थी। इन तस्वीरों में दिख रहा है कि इस जश्न में संजय दत्त (Sanjay Dutt) वीडियो कॉल के जरिए शामिल हुए थे। 

इससे पहले संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अपने हेल्थ अपडेट देते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा था, ‘पिछले कुछ हफ्ते मेरे परिवार और मेरे लिए बहुत मुश्किल थे लेकिन जैसा कहते हैं कि भगवान अपने सबसे मजबूत सैनिकों को सबसे कठिन लड़ाई देता है। आज अपने बच्चों के जन्मदिन के अवसर पर मैं इस लड़ाई से जीतकर खुश हूं और अपने परिवार के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सबसे अच्छा उपहार देने में सक्षम हूं।’

संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने आगे लिखा, ‘यह आप सभी के अटूट विश्वास और समर्थन के बिना संभव नहीं होता। मैं अपने परिवार, दोस्तों और उन सभी प्रशंसकों का आभारी हूं, जो इस कोशिश के दौरान मेरे साथ खड़े रहे और मेरी ताकत बने। प्यार, दया और अनगिनत आशीर्वाद के लिए धन्यवाद, जो आपने मेरे लिए भेजे हैं।’

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

My heart is filled with gratitude as I share this news with all of you today. Thank you 🙏🏻

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on

संजय दत्त(Sanjay Dutt) ने आगे डॉक्टर का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, ‘मैं डॉ सेवंती और कोकिलाबेन अस्पताल में डॉक्टरों, नर्सों और मेडिकल स्टाफ की उनकी टीम का विशेष रूप से आभारी हूं जिन्होंने पिछले कुछ हफ्तों में मेरी इतनी अच्छी देखभाल की है। विनम्र और आभारी।’