soumitra-chatterjee-shifted-to-intensive-care-as-coronavirus-symptoms-worsen

प्रसिद्ध अभिनेता सौमित्र चटर्जी (Soumitra Chatterjee) बुधवार शाम को कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो गए और उनकी जांच रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई।

Loading

कोलकाता. प्रसिद्ध अभिनेता सौमित्र चटर्जी (Soumitra Chatterjee) बुधवार शाम को कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो गए और उनकी जांच रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई। उनका इलाज कर रहे निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित, 85 वर्षीय चटर्जी का बुखार कम हुआ है।

उनका इलाज कर रहे एक वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा कि पिछले 48 घंटों की तुलना में आज चटर्जी (Soumitra Chatterjee) के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। अब वह हमारे कुछ कहने पर जवाब देने की कोशिश कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि चटर्जी के ऑक्सीजन के स्तर में सुधार हुआ है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण छह अक्टूबर को उन्हें यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में 15 चिकित्सकों का दल उनकी सेहत की निगरानी कर रहा है।