India-Win-Superstars

Loading

मुंबई: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से लेकर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और मोहन लाल (Mohan Lal) तक ‘रील लाइफ’ के नायकों ने ‘रीयल लाइफ’ के नायकों को सलाम करते हुए आस्ट्रेलिया (Australia) को टेस्ट श्रृंखला में 2.1 से मात देने वाली भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर तारीफ की। फिटनेस समस्याओं के कारण अपने प्रमुख खिलाड़ियों के बिना उतरी भारतीय टीम ने ब्रिसबेन में 328 रन का रिकार्ड लक्ष्य हासिल करके चौथा टेस्ट और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) जीती। 

शाहरूख ने ट्वीट किया, ‘‘हमारी टीम की क्या शानदार जीत। पूरी रात जागकर हर गेंद देखी। अब आराम से सो सकूंगा और इस ऐतिहासिक पल को याद करूंगा।” उन्होंने लिखा, ‘‘सभी लड़कों को प्यार। इस जीत तक पहुंचने के लिये उनके जुझारूपन का मुरीद हो गया। चक दे इंडिया।” 

अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘‘इंडियााााााा इंडिया। ठोक दिया आस्ट्रेलिया को। शानदार जीत। बधाई बधाई बधाई। शरीर पर हमले। चोट। नस्लीय टिप्पणियां। अतुल्य भारत।” 

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने लिखा, ‘‘टीम इंडिया को शानदार प्रदर्शन पर बधाई। प्रतिकूल परिस्थितियों में मिली जीत । इतिहास रच दिया।वाकई चैम्पियन।” 

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने लिखा, ‘‘ऐतिहासिक जीत। क्या प्रयास था। गौरवान्वित हूं।”

अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने लिखा, ‘‘ऐतिहासिक जीत। अजिंक्य रहाणे को ऐसी युवा टीम की कप्तानी पर बधाई। शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत की शानदार पारियां।” 

दक्षिण भारत के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) ने लिखा, ‘‘एक बार फिर इतिहास रचाा गया। गाबा का किला फतह। अभी भी नींद में हूं। इस दिन को लंबे समय तक याद रखूंगा। बधाई टीम इंडिया।” 

मोहन लाल (Mohan Lal) ने भी इस जीत को ऐतिहासिक बताकर टीम को बधाई दी। अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने लिखा, ‘‘क्या जीत थी। गाबा फतेह। टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर।”