6 more deaths due to corona in Rajasthan, 351 new cases

  • 62 बाधित अब तक, 43 को मिली छुट्टी

Loading

चंद्रपुर. शहर में एक ही परिवार के होम क्वारंटाइन रहने वाले 3 सदस्य मंगलवार को कोरोना पाजिटिव पाए गए. बुधवार को उसी परिवार की 19 वर्षीय युवती की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में अब तक मरीजों की संख्या 62 तक पहुंच गई हैं. जिले में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 19 हैं. अब तक 43 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. हैदराबाद शहर से 16 जून को आए लुम्बिनी परिसर के एक ही परिवार के होम क्वारंटाइन रहने वाले सदस्य मां, पिता व लड़का पाजिटिव होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई. बुधवार को लड़की की रिपोर्ट पाजिटिव आई.

भंडारा का प्राध्यापक भी पाजिटिव
चिमूर. कुछ दिनों पूर्व भंडारा से जिले की चिमूर तहसील में आया प्राध्यापक कोरोना पाजिटिव पाया गया है. उसके परिवार के सदस्यों को चिमूर में क्वारंटाइन किया गया. उनके संपर्क में आए लोगों की तलाश प्रशासन कर रहा है. जांभुलघाट से शंकरपुर मार्ग के एक गांव में 15 दिनों पूर्व मूलत: उसी गांव का निवासी एक प्राध्यापक अपने माता-पिता से मिलने भंडारा से आया था. वह 8 से 10 दिन गांव में रहा. 15 जून को भंडारा लौट गया. वहां जाने के बाद उसकी जांच की गई, तो वह प्राध्यापक कोरोना पाजिटिव निकला. भंडारा जिला प्रशासन से चंद्रपुर जिला प्रशासन को यह जानकारी मिलते ही प्राध्यापक के परिवार और उनके संपर्क में आने वाले के स्वैब नमूने लिए गए. उन्हें क्वारंटाइन करने के आदेश चिमूर तहसील स्वास्थ्य विभाग को दिए गए हैं.