corona
File Photo

जिले में पिछले 24 घंटे में 183 कोरोना पाजिटिवों की वृध्दि के साथ कुल संख्या 13,990 हो गई.

Loading

  • आज 183 कोरोना संक्रमितों की वृध्दि 1 की मृत्यु

चंद्रपुर. जिले में पिछले 24 घंटे में 183 कोरोना पाजिटिवों की वृध्दि के साथ कुल संख्या 13,990 हो गई. उपचार के बाद कुल 10,861 बाधितों ने कोरोना पर मात कर अपने घरों को जा चुके है वहीं आज एक मृत के साथ कुल मृतकों की संख्या 209 हो गई है और 2,920 एक्टीव बाधित हास्पिटल में उपचार करा रहे है.

कोरोना संक्रमण फैलने के बाद से जिले भर में 1,11,934 बाधितों को कोरोना जांच के लिए दाखिल किया गया. जिसमें से 53,722 की आरटीपीसीआर और 58,212 की एटीसी जांच की गई. जांच में 96,477 रिपोर्ट निगेटीव आई और उन्हे डिस्चार्ज कर दिया गया. आरटीपीसीआर जांच में 8,214 और एटीसी जांच में 5,776 रिपोर्ट पाजिटिव पाये गये है. इन्हे उपचार के लिए दाखिल किया गया और उपचार के बाद  10,861 ने कोरोना पर मात की है. हास्पिटल में 2,920 का उपचार जारी है. उपचार करा रहे बाधितों में 14 की हालत गंभीर है 112 को निगरानी में रखा है. 936 को होम क्वारंटाइन और 87 को इंस्ट्टीयूशनल क्वारंटाइन कर रखा गया है.

209 हुई कुल मृतकों की संख्या

आज 1 कोरोना संक्रमित की मृत्यु के साथ ही मृतकों की संख्या 209 हो गई है। जिसमें 198 चंद्रपुर जिले के 1, तेलंगाना, 1 बुलढाना, 3 गडचिरोली, 5 यवतमाल और 1 भंडारा जिले के मृतक का समावेश है.